दीपावली की तैयारियां शुरू, ज्वैलर्स को अच्छी सेल की उम्मीद

वैशाली नगर में त्यौहार की रौनक बढऩे लगी है, नवरात्र तथा करवाचौथ के बाद अब दीपावली की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है
FINE GOLD JEWELRY

वैशाली नगर। जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है, वैशाली नगर में त्यौहार की रौनक बढऩे लगी है। व्यापारियों और लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही केंद्र सरकार ने जीएसटी और सोने की खरीद के नियमों में ढील दी है, जिससे त्यौहार पर खरीदारी बढऩे की उम्मीद है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह भी चुके हैं कि जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहले ही दिवाली आ गई है। यही कारण है कि खासकर ज्वैलरी मार्केट को दीपावली से बड़ी उम्मीद है। वैशाली नगर में दीपावली को लेकर बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोग अपने घरों में सफाई और रंग-रोगन के काम में जुट गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी एक से एक बढ़कर एक आकर्षक झालर व लाइट्स आनी शुरू हो गई है। सजावट सामग्री की दुकानों और गारमेंट्स की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी जा रही है। नवरात्र तथा करवाचौथ के बाद अब दीपावली की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है।

ज्वैलरी मार्केट इस वजह से उठेगा
ज्वैलरी कारोबारियों के लिए 22वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में साफ किया गया कि 50,000 तक सोना खरीदने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड देना जरूरी नहीं है। अब 50,000 तक की खरीदारी पर सरकार को जानकारी नहीं देनी पड़ेगी। अब 2 लाख या उससे अधिक पर ही केवायसी की जरूरत होगी। साथ ही सरकार ने ज्वैलरी सेक्टर को पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002) के दायरे से बाहर कर दिया है। हालांकि इस बार फेस्टिव सीजन में गोल्ड की डिमांड पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी कम थी। गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री पर नोटबंदी और जीएसटी का बुरा असर पड़ा था। सरकार के केवाईसी नियमों की वजह से ज्वैलरी स्टोर्स से ग्राहक गायब हो गए थे। अक्सर फेस्टिव सीजन में गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलती थी। नॉर्मल सीजन से डिमांड में दोगुना बढ़ोतरी रहती थी, लेकिन इस साल गोल्ड की डिमांड में कमी देखने को मिल रही है। अब नए नियमों से ज्वैलरी मार्केट के उठने की उम्मीद है। वैशाली नगर में एसकेजे ज्वैलर्स, जेकेजे ज्वैलर्स, पीएसजे ज्वैलर्स, जगदंबा ज्वैलर्स, केसीके ज्वैलर्स, सोगानी ज्वैलर्स, खंडेलवाल ज्वैलर्स, भानुका ज्वैलर्स आदि कई नामी ज्वैलर्स हैं, जिनकी स्पेशल डिजाइंस महिलाओं को आकर्षित करती हैं। अब सोने की खरीदारी के नियमों में बदलाव से ग्राहकी बढ़ेगी और इसकी तैयारियां भी ज्वैलर्स ने कर ली है। नए डिजाइंस के साथ शोरूम पूरी तरह ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार हैं।